Jio phone ka lock Kaise Tode in Hindi, jio phone ka password Kaise todte hain, jio phone ka lock Kaise hataye, Jio phone ka lock Kaise tutega.
नमस्कार दोस्तों दोस्तों क्या आप अपने जिओ फोन का लॉक तोड़ना चाहते हैं, और यह जानना चाहते हैं कि जिओ फोन का पासवर्ड कैसे टूटेगा, तो बने रहे हमारे साथ इस आर्टिकल में हम आपको जियो फोन के पासवर्ड को कैसे हटाना है या कैसे तोड़ना है इसके बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
Jio phone ka lock Kaise Tode हिंदी में
दोस्तों जियो फोन को हमारे देश के नागरिकों की आवश्यकताओं को देखते हुए रिलायंस जिओ कंपनी ने बनाया है। जिओ का मोबाइल बहुत ही जल्दी लोगों में पॉपुलर हो गया है। यदि आपके पास भी कोई Jio Phone उपलब्ध है, और आप उस फोन का Lock हटाना चाहते हैं, तो हम यहां पर आपको Jio Phone के सभी मॉडल जिनमें F61f, F10Q, F41t, F101k, F120b, F30c, F271i का Lock हटा सकते हैं।
बहुत बार दोस्तों हम से गलती हो जाती है और हम अपने ही मोबाइल फोन की स्क्रीन का पासवर्ड भूल जाते हैं, जिसकी वजह से हमें बहुत सारा पैसा तथा समय दोनों बर्बाद करने पड़ते हैं। इसीलिए हम आपको घर बैठे अपने Jio Phone का Password हटाने का तरीका बता रहे हैं जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Jio Phone का Password हटाने से पहले ध्यान देने वाली मुख्य बिंदु
अपने Jio Mobile का Password हटाने से पहले निम्न बातों का ध्यान रखना आवश्यक है:-
- सबसे पहले मोबाइल से अपना मेमोरी कार्ड बाहर निकाल ले ताकि आपका डाटा सुरक्षित रहे।
- अपने जियो मोबाइल को फॉर्मेट करने से पहले मोबाइल की बैटरी 50% से अधिक चार्ज रखें।
- जिओ मोबाइल रिसेट होने के समय थोड़ा समय लगता है और उस समय में अपने मोबाइल से ना बैटरी निकाले और ना ही फोन को ऑन ऑफ करें।
- जिओ फोन को रिसेट करते वक्त यदि आपने किसी प्रकार से बताई गई बातों का ध्यान नहीं रखा तो आपका फोन खराब भी हो सकता है ।
Jio phone ka lock Kaise Tode या हटाए
दोस्तों वैसे तो जिओ मोबाइल के बहुत सारे मॉडल आते हैं लेकिन इस पोस्ट में हम आपको Jio Phone F90m मॉडल को Hard Reset करने की प्रक्रिया को बता रहे हैं । हालांकि अलग-अलग मॉडल की अलग-अलग प्रक्रिया होती है लेकिन आप इस प्रक्रिया से लगभग लगभग जियो फोन के कई मॉडल रिसेट हो सकते हैं।
- सबसे पहले अपने Jio Mobile की बैटरी निकाल कर दोबारा फोन में डालें।
- अब अपने जिओ मोबाइल की वॉल्यूम बढ़ाने वाली तथा पावर ( लाल ) बटन को एक साथ दबाएं।
- आपके सामने स्क्रीन पर कुछ विकल्प दिखाई देंगे।
- अब अपने जियो फोन का Left Key जिस पर Jio लिखा हो दबाए रखें तथा Right Key जिस पर Jio Money का निशान हो उसे एक बार दबा कर छोड़ दें।
- आपके सामने 2 विकल्प दिखाई देंगे जिनमें Yes/No लिखा होगा आपको Yes के विकल्प को चुन कर OK विकल्प को दबा देना है।
- आपको थोड़ा सा इंतजार करना है आपके सामने Reboot System Now लिखकर आ जाएगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रक्रिया के थोड़ी देर बाद आपका Jio Mobile Automatic On हो जाएगा और आपका Jio Mobile का Password हट जाएगा।
दोस्तों हमने यहां पर आपको जिओ मोबाइल का F90m मॉडल का पासवर्ड हटाने की प्रक्रिया को बताया है। यदि आपका कोई दूसरा मॉडल है तो आप हमारी दूसरी पोस्ट भी पढ़ सकते हैं जिनमें हमने जिओ मोबाइल के अन्य मॉडल का पासवर्ड या हार्ड रिसेट करने का तरीका बताया है। हम उम्मीद करते हैं कि आप को Jio phone ka lock Kaise Tode इसकी जानकारी प्राप्त हो गई होगी यदि आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं।
0 Comments